भारत समेत दुनियाभर में कोरोना वायरस के कारण दहशत का माहौल है। सरकारें लगातार इसे लेकर लोगों को जागरूक कर रही हैं। गुरुवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आने वाले रविवार यानी 22 मार्च को जनता कफ्र्यू की घोषणा कर दी है। पीएम मोदी के इस कदम को अब स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने अपना समर्थन दिया है।

उन्होंने ट्वीट किया, भारत के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र भाई मोदीजी ने जनता कफ्र्यू की घोषणा की। मैं उसका समर्थन करती हूं। यही नहीं, लता ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के भी कदम की प्रशंसा की। उन्होंने लिखा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री माननीय उद्धव ठाकरेजी ने जो जनता के हित में निर्णय लिए हैं, वे सराहनीय हैं। मेरा सभी नागरिकों से निवेदन है कि वे सरकार का साथ दें और इस संकट को मात दें।

Previous articleकोराना वायरस : निराधार सूचनाओं को साझा नहीं करें : मुंख्यमंत्री
Next article‘मैजिक ट्रिक्स’ से अपना और प्रशंसकों का मनोरंजन कर रहे हैं श्रेयस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here