दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के मद्देनजर लोकसभा में आज कई सदस्यों ने विदेशों में फँसे भारतीयों को स्वदेश लाने की सरकार से माँग की। कांग्रेस के ए. चेल्लाकुमार, रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के एन.के. प्रेमचंद्रन और महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सदस्य नवनीत कौर राणा ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में भारतीय छात्र तथा अन्य नागरिक दूसरे देशों में फँसे हुये हैं।
उड़ानें बंद होने के कारण वे स्वदेश नहीं लौट पा रहे। इसलिए सरकार को विशेष विमान भेजकर उन्हें भारत लाना चाहिये। श्री चेल्लाकुमार ने कहा कि फिलिपिंस और मलेशिया में बड़ी संख्या में भारतीय छात्र फँसे हुये हैं। सैकड़ों भारतीय छात्र अब भी मलेशिया में हैं। वहाँ की सरकार ने विदेशी छात्रों को 72 घंटे के अंदर देश छोड़ने के लिए कहा है। यह समय सीमा आज समाप्त हो रही है। उन छात्रों के पास खाने-पीने की भी व्यवस्था नहीं है। ऐसे में सरकार को विशेष विमान भेजकर उन्हें वापस लाना चाहिये।