मदरलैंड संवाददाता,

14 लाख बिहारीयों का नाम बिहार सरकार को राशन कार्ड धारकों की सूची में जोड़ना था ताकि उन्हें भी केंद्र सरकार द्वारा अतिरिक्त राशन का लाभ मिल सके लेकिन प्रदेश सरकार ने अभी तक नाम केंद्र को नहीं भेजा जिससे बिहार में कई परिवार में भुखमरी की स्तिथि है।
चिराग पासवान ने ट्वीट कर बिहारीयों को हो रही समस्या पर नीतीश सरकार कर कार्यकलापों पर प्रश्न उठाए।
लॉकडाउन में केंद्र सरकार ने तमाम प्रदेशों से बचे हुए लगभग 39 लाख राशन कार्ड धारकों की सूची जल्द भेजने को कहा है। जिसमें बड़ी संख़या लगभग 14.5 लाख बिहार प्रदेश के लाभार्थीयों की है ।केंद्र सरकार के निरंतर प्रयासों के बाद भी बिहार सरकार ने अभी तक सूची नहीं भेजी है जिसके कारण लगभग 14.5 लाख बिहारवासियों को राशन मुहैया करने में परेशानी बनी हुई है ।
‪कई साथी जिनका नाम राशन कार्ड लिस्ट में नहीं है वह काफ़ी दिक़्क़त में है।बिहार में लगभग 14.5 लाख लोगों को इससे जोड़ा जाना है लेकिन प्रदेश सरकार ने अभी तक लाभार्थीयों की सूची केंद्र को नहीं दी है जिससे उन्हें राशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है।मुझे विश्वास है जल्द @नीतीशकुमार जी इसपर कदम उठाएँगे

Click & Subscribe

Previous articleलॉकडाउन के आदेश के बाद  पूर्ण रूप से बंद है धरना प्रदर्शन
Next articleशिक्षकों ने शर्ट उतार कर वेतन के लिए दिया धरना ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here