बीजेपी अधिकांश विधानसभा क्षेत्रों में नए लड़ाकों के साथ चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही है। वहीं पिछले लगभग एक सप्ताह से प्रत्याशी चयन को लेकर मंथन चल रहा है। रविवार व सोमवार को दिल्ली के नेताओं के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी मैराथन बैठक की। इसमें लगभग सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई और आधे से ज्यादा पर सहमति भी बन गई है, लेकिन अभी इनके नाम घोषित नहीं किए गए हैं। 16 जनवरी को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगने की उम्मीद लगाई गई है।

योग्य प्रत्याशियों को उतारा जाएगा चुनावी मैदान में
सूत्रों का कहना है कि विधानसभा क्षेत्रों में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के बीच रायशुमारी के बाद केंद्रीय नेतृत्व प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप देने में जुटा है। जहां योग्य प्रत्याशियों को मैदान में उतारा जाए इसके लिए शाह खुद एक-एक सीट की समीक्षा कर रहे हैं। जहां प्रत्येक सीट के चुनावी समीकरण, पिछले चुनावों में भाजपा का प्रदर्शन, पुराने नेताओं के चुनावी इतिहास और नए दावेदारों की योग्यता की पड़ताल की जा रही है। वहीं जिसके लिए उन्होंने बीते रविवार रात को लगभग सात घंटे तक दिल्ली व यहां की जिम्मेदारी संभाल रहे केंद्रीय नेताओं के साथ बैठक की। बैठक का यह दौर बीते सोमवार यानी 13 जनवरी 2020 को भी जारी रहा है।

40 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल
पार्टी के नेताओं का कहना है कि लगभग 40 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर लिए गए हैं। वर्ष 2015 में चुनाव मैदान में पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले कई नेताओं को भी इस बार टिकट नहीं देने का फैसला किया गया है। पिछले चुनाव में पार्टी को सिर्फ तीन सीटों पर जीत मिली थी। उम्मीद है कि इन तीनों विधायकों को एकबार फिर से मैदान में उतारा जाए, लेकिन जिनकी हार का अंतर बहुत ज्यादा था, उनकी जगह नए चेहरों पर दांव लगाने का फैसला किया गया है।

Previous articleयोग गुरू बाबा रामदेव ने दी दीपिका को ये सलाह…
Next articleसेना PoK में कार्रवाई के लिए पूरी तरह से तैयार है : इंडियन आर्मी चीफ नरवणे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here