मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल एक मामले को लेकर विवादों में घिर गए हैं। यह मामला उनके साथ रीवा दौरे पर घटा है। बुधवार को नगर निगम की एक संविदा कर्मी महिला उनके पास अपनी फरियाद लेकर आई थी। वह मंत्री पटेल के पैरों पर गिरकर अपनी गुहार लगाने लगी, लेकिन महिला की बात को अनसुना करते हुए मंत्री ने बेरखी से कहा-नाटक बंद करो।
एक होटल में यह घटना हुई, जब मंत्री पटेल पत्रकार वार्ता को संबोधित करने रीवा पहुंचे थे। नगर निगम की संविदा कर्मी मुन्नी पटेल का कहना था कि उसे एक माह से वेतन नहीं मिला है। वह मंत्री से वेतन दिलाने की मांग करने आई थी। जब मंत्री ने झिड़क दिया तो महिला की आंखों से आंसू बह निकले। इस पर मंत्री ने कहा, ‘रोना-गाना बंद करें। नाटक-नौटंकी यहां नहीं चलने वाली है। अभी मैं पत्रकार वार्ता करने आया हूं। बाद में बात करूंगा।
बता दें कि, महिला के पक्ष में निर्दलीय पार्षद नम्रता सिंह ने मंत्री से बात करनी चाही तो वहां मौजूद स्टाफ ने उन्हें कमरे से बाहर का रास्ता दिखा दिया। हालांकि, मंत्री पटेल ने महिला को आवेदन पत्र देने की बात कही है।इसके बाद मामला शांत हो सका। मंत्री पटेल ने पार्षद नम्रता सिंह पर पूरी घटना को प्लान करने का आरोप लगाया है। मौके पर मौजूद रीवा कलेक्टर बसंत कुर्रे ने भी कहा कि योजनापूर्वक उक्त महिला मंत्री तक पहुंची थी।