राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवा दल द्वारा स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर और नाथूराम गोडसे के संबंधों को लेकर वितरित की गई विवादित बुकलेट को वापस लेने की मांग की है। महाराष्ट्र में कांग्रेस और शिवसेना के साथ गठबंधन की सरकार चलाने वाली NCP के प्रवक्ता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि, ‘हम कांग्रेस सेवा दल से उस विवादित बुकलेट को वापस लेने की मांग करते हैं, जिसमें स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर और नाथूराम गोडसे के बीच समलैंगिक संबंधों की बात कही गई थी।
इससे पहले शुक्रवार को शिवसेना सांसद संजय राउत ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा था कि, वीर सावरकर महान थे और हमेशा महान रहेंगे। जो लोग उनके विरुद्ध इस तरह की बातें कर रहे हैं ये उनकी ओछी मानसिकता को प्रदर्शित करता है। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सेवादल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तर्ज पर कैडर तैयार करने के उद्देश्य से राज्य की राजधानी में शिविर लगाया है। गुरुवार से शुरू हुए इस शिविर में जो साहित्य वितरित किया गया, उनमें एक किताब ऐसी भी है, जिसमें नाथूराम गोडसे और सावरकर के आपत्तिजनक संबंधों का जिक्र है।
भोपाल के बैरागढ़ क्षेत्र में आरंभ हुए कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में आए प्रशिक्षुओं के बीच ऐसा साहित्य बांटा गया, जो भाजपा, संघ और सावरकर तक सीमित है। इनमें ‘वीर सावरकर कितने वीर’ शीर्षक एक पुस्तक भी बांटी गई, जिसमें नाथूराम गोडसे और सावरकर के बीच समलैंगिक संबंधों होने की बात कही गई है। शिविर में बांटे गए साहित्य में संघ और भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा गया हैं।