मदरलैंड संवाददाता, पटना।

वैशाली के राघोपुर के 35 वर्षीय युवक के कोरोना संक्रमित होने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया है। वैशाली के कोरोना पॉजिटिव का पटना कनेक्शन सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम एक्शन में आ गई है। सूचना मिलते ही कई अधिकारी हॉस्पिटल पहुंचे और नर्सिंग होम को सील कर दिया। हॉस्पिटल के 3 किलोमीटर के क्षेत्र को रेड जोन में रखा गया है। हॉस्पिटल के पूरे स्टाफ को आइसोलेशन में भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों ने हॉस्पिटल के सभी स्टाफ को क्वारेन्टाईन में जाने को कहा है। मरीज का इलाज करने वाले डॉक्टरों की लिस्ट तैयार की जा रही है। जिस युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है वह ब्रेन ट्यूमर का इलाज कराने भर्ती हुआ था। बताया जा रहा है कि तबीयत बिगड़ने के बाद सबसे पहले राजेंद्र नगर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज कराया था। लेकिन ज्यादा तबीयत बिगड़ने के बाद वह पटना एम्स भी गया था। एम्स में उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हुआ था। युवक को सांस लेने में ज्यादा परेशानी हो रही थी।
एम्स के डॉक्टरों के अनुसार उसका कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। डॉक्टर यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि जब ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है तो किस के संपर्क में आने पर या पॉजिटिव हुआ।
जांच में यह बात भी साबित हुई है कि वैशाली का जो युवक पॉजिटिव पाया गया है वह युवक 23 मार्च को 5 दिनों के लिए खुसरूपुर थाना के गनीचक के निजी अस्पताल में भी इलाज कराया था। उसने ओझा गुनी से झाड़-फूंक भी कराया था। उसी के बाद पटना के दो निजी अस्पतालों में इलाज हुआ। बुधवार को मामला सामने आने के बाद पॉपुलर हॉस्पिटल को आज सील करने के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सब की तलाश में जुटी है।

Click & Subscribe

Previous articleपटना के सुल्तानगंज में 60 वर्षीय वृद्ध कोरोना संक्रमित, सुल्तानगंज, वैशाली का राघोपुर पूर्वी गांव सील, 3 किलोमीटर के इलाकों को सैनिटाइज का काम शुरू
Next articleलुधियाना के बीबी भानी जी भलाई केंद्र ट्रस्ट की ओर से विधवाओं को राशन बांटा गया पिछले 27 सालों से लगातार हर साल यह ट्रस्ट विधवाओं को उनकी जरूरत की चीजें समय पर पहुंचा रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here