भारत की बहुत सारी पार्टीयां दिल्ली चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रही है। जिस वजह से विधानसभा चुनावों की सरगर्मी बढ़ती जा रही है। ऐसे में शाहीन बाग ये नाम पूरे देश में सुर्खियों में है। 1 फरवरी को शाहीन बाग में एक नौजवान ने हवाई फायरिंग कर सनसनी फैला दी थी। वो नौजवान कौन था? दिल्ली पुलिस ने जो खुलासा किया है वो हैरान करने वाला है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक गोली चलाने वाला नौजवान आम आदमी पार्टी से जुड़ा था लेकिन इस खुलासे के बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने आ गईं हैं। बीजेपी ने कहा कि AAP बेनकाब हो गई है। वहीं आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर ही साजिश का आरोप लगाया है।

संबित पात्रा ने आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि AAP के बड़े नेता ने कपिल गुर्जर को पार्टी में शामिल कराया। पात्रा ने कहा कि शाहीन बाग और हिंदुओं को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा गोलीबारी केजरीवाल की साजिश थी।

भाजपा नेता ने किया ट्वीट
इस मामले को लेकर भाजपा नेता ने ट्वीट कर कहा, ‘आप पार्टी के बड़े नेता जिन्होंने 3 मई 2019 को कपिल गुज्जर की “आप” में जॉइनिंग की फोटो ट्वीट की थीै क्या कारण था की शूटआउट से पहले यह ट्वीट डिलीट कर दी गयी थी? इससे साबित होता है की शाहीन बाग और हिंदुओं को बदनाम करने के लिए शूटआउट ये केजरीवाल की साजिश थी। उधर, पुलिस के आरोप और तस्वीरें जारी करने से आम आदमी पार्टी भड़क गई। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह का आरोप है कि दिल्ली पुलिस बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है। जब चुनाव आचार संहिता लागू है तो मामले की जांच करने वाले पुलिस अधिकारी एक राजनीतिक दल का नाम लेकर ऐसा कैसे कह सकते हैं।

Previous articleआजमगढ़ में धरने पर बैठीं महिलाएं, पुलिस पर किया पथराव
Next articleशरजील इमाम के समर्थन में उतरी उर्वशी चूड़ावाला, कोर्ट में लगाई जमानत की अर्जी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here