एक फरवरी को शाहीन बाग में खुलेआम फायरिंग कर खौफ फैलाने वाले कपिल गुर्जर के पिता गाजे सिंह का बयान सामने आया है जिसमें काफी चौंकाने वाली बाते सामने आई है। दरअसल क्राइम ब्रांच ने कपिल के फोन से कुछ तस्वीरें बरामद की थीं जिसमें कपिल को आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ देखा गया था। अब इस पर कपिल के पिता गाजे सिंह ने कहा है, ‘मैं और मेरे परिवार का कोई सदस्य आम आदमी पार्टी से संबंधित नहीं है। मैं 2012 तक बीएसपी में था और मैंने 2012 में राजनीति छोड़ दी थी।

बता दें कि, इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का कहना है कि मुद्दा साफ है, आज AAP बेनकाब हुई है। AAP के जिस सदस्य ने पिछले साल पार्टी ज्वाइन की, उसने शाहीन बाग में तनाव बढ़ाने के लिए गोली चलाई। यह उनकी साजिश है।

कपिल गुर्जर द्वारा शाहीन बाग फायरिंग मामले में पुलिस की पूछताछ में पता चला था कि फायरिंग करने वाला शख्स कपिल गुर्जर आम आदमी पार्टी से जुड़ा है। कपिल के पिता गाजे सिंह भी आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं। कपिल ने बताया था कि उसने और उसके पिता ने 2019 के शुरुआती महीने में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी। कपिल गुर्जर के इस बयान को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम अदालत में भी बता चुकी है।

Previous articleदारोगा बहाली परीक्षा में गड़बड़ी : पटना में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Next articleहॉलीवुड फिल्म बैड बॉयज का हिंदी रीमेक बनाना चाहते हैं रोहित शेट्टी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here