दिल्ली में लगातार शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है। इस प्रदर्शन के निकट गोली चलाने वाला युवक कपिल बैंसला कथित तौर पर ‘बहनजी’ का फैन रहा है। उसने 2017 में सोशल मीडिया के जरिए बसपा का जमकर प्रचार किया था। खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट बताती है कि आरोपी कपिल ने अपने फेसबुक पेज पर यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कई पोस्ट डाली थी। ये सभी पोस्ट बसपा सुप्रीमो मायावती औरउनकी पार्टी के समर्थन में थी। अधिकांश पोस्ट जनवरी और फरवरी- 2017 के दौरान डाली गई थी। जून 2017 में कपिल का फेसबुक अकाउंट बंद हो गया।

बता देेें कि, शुक्रवार शाम पौने पांच बजे शाहीन बाग में चल रहे विरोध प्रदर्शन के निकट एक युवक ने देशी पिस्तौल से हवाई फायर कर दिया।पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक ने दो फायर किए थे। मौके से गोली के दो खोखा बरामद किए गए हैं। चूंकि वहां पर पुलिस का बैरिकेड लगा था, इसलिए आरोपी को तुरंत गिरफ्त में ले लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक से पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी ने अपना नाम कपिल बैंसला बताया है। वह नोएडा के निकटवर्ती दल्लूपुरा इलाके का रहने वाला है।

गोली चलाने के बाद पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद भी वह युवक ‘जय श्री राम’ के नारे लगाता रहा। जब युवक से यह पूछा गया कि उसने गोली क्यों चलाई है तो उसका कहना था कि हमारे देश में ये क्या हो रहा है। इतने दिन से सड़क बंद है, लेकिन कोई कुछ नहीं कर रहा। उस युवक ने अपना नाम कपिल गुर्जर बताते हुए कहा, हमारा देश हिंदू राष्ट्रवादी क्षेत्र है।

Previous articleजो धर्मनिरपेक्ष है उसे शाहीन बाग अवश्य जाना चाहिए : सीएम केजरीवाल
Next articleरैंप वॉक पर करीना कपूर ने बिखेरे जलवे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here