शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने शासनकाल में उसने आतंकियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करने का आदेश दिया।

यहां एक कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा, कांग्रेस के दौरान मौनी बाबा (मनमोहन सिंह) प्रधानमंत्री थे। उस समय आतंकी देश में आते थे और हमारे सैनिकों को मार डालते थे। पुलवामा हमले के बाद नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान स्थित आतंकियों पर स्ट्राइक करके 10 दिनों में कार्रवाई की। उन्होंने सुनिश्चित किया कि देश सुरक्षित रहे।

अपने बयान गृह मंत्री ने कहा, हमने देश के कई हिस्सों में सकारात्मक बदलाव किए। हमने अनुच्छेद 370 और 35ए को खत्म किया और कश्मीर को भारत का हिस्सा बनाया। अब कश्मीर में विकास के दरवाजे खुले हैं। कांग्रेस सांसदों ने संसद में कहा था कि कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी क्योंकि यह अनुच्छेद (370) हटा दिया गया है, लेकिन कुछ नहीं हुआ। बिना एक भी गोली चलाए कश्मीर में शांति है। अभी तक एक भी गोली नहीं चलाई गई है। कश्मीर शांतिपूर्ण तरीके से विकास की राह पर है।

Previous articleजम्मू कश्मीर : एलओसी पर लगातार गोलीबारी जारी…
Next articleहाउसफुल 4 ने सिनेमाघर में मचाया तहल​का, जानिए अभी तक की कमाई..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here