केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी दलों पर शुक्रवार को हमला करते जनता में भ्रांति और उकसा कर दंगे फैलाने का आरोप लगाते हुए एक बार फिर दोहराया कि नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) से देश के एक भी मुसलमान, एक भी अल्पसंख्यक की नागरिकता को आंच नहीं आयेगी। सीएए को लेकर दिल्ली के उत्तर-पूर्वी हिस्से में इसी सप्ताह भड़के भयानक दंगों के बीच यहां जन समावेश रैली को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा, ‘‘मैं देश की जनता से कहना चाहता हूं कि ये विपक्ष के लोग सीएए को लेकर भ्रांति फैला रहे हैं, लोगों को उकसा रहे हैं, दंगे करा रहे हैं।”

कांग्रेस, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी(सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विरोध करने पर निशाना साधते हुए श्री शाह ने कहा, “कांग्रेस, ममता दीदी, सपा, बसपा ये सारे लोग सीएए विरोध कर रहे हैं। ये कह रहे हैं कि इससे अल्पसंख्यकों के अधिकार चले जायेंगे। अरे इतना झूठ क्यों बोलते हो। मैं आज फिर से यहां कहना चाहता हूं कि सीएए से देश के एक भी मुसलमान, एक भी अल्पसंख्यक का नागरिकता अधिकार नहीं जाने वाला है। सीएए नागरिकता लेने का कनून है ही नहीं, बल्कि नागरिकता देने का कानून है।” उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार पूर्व का पिछड़ा क्षेत्र और विशेषकर उत्कल राज्य सबसे अच्छा राज्य बने इस दिशा में कदम उठा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको मोदी जी के प्रतिनिधि के नाते विश्वास दिलाने आया हूं कि पूर्व का पिछड़ा क्षेत्र और विशेषकर ये उत्कल राज्य सबसे अच्छा राज्य बने, इस दिशा में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।” गृह मंत्री ने कहा कि श्री मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में एक बहुत बड़ी योजना लाए हैं जिसके तहत 20124 तक देश के हर घर में नल से स्वच्छ पीने का पानी पहुंचाना है। इस योजना का सबसे बड़ा फायदा अगर किसी राज्य को होने वाला है तो वह ओड़िशा है।

Previous articleअमेरिका-तालिबान शांति समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान पाक का प्रतिनिधित्व करेंगे कुरैशी
Next articleप्रधानमंत्री शनिवार को चित्रकूट से 10 हजार किसान उत्पादक संगठनों की करेंगे शुरूआत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here