केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने लोगों से मतदान करने की अपील की है। शाह ने हरियाणा के लोगों से अपील करते हुए कहा कि गति के लिए मतदान करने को कहा। उन्होंने कहा, वीरभूमि हरियाणा के विकास के लिए जातिवाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार सबसे बड़े अवरोधक हैं। विकासवाद और राष्ट्रवाद के लिए दिया गया आपका एक वोट हरियाणा को प्रगति के पथ पर अग्रसर रखेगा।

प्रदेश की विकासयात्रा में बनें भागीदार..
हरियाणा के मेरे सभी भाई और बहन जलपान से पहले मतदान कर प्रदेश की विकासयात्रा में भागीदार बनें। महाराष्ट्र की जनता से भी शाह ने ईमानदार सरकार को बनाए रखने के लिए मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, विकास और गरीब कल्याण को आधार मान छत्रपति शिवाजी महाराज के स्वराज के सपने को साकार करने वाली सरकार को चुनने के लिए आपका एक-एक वोट महत्वपूर्ण है। मैं महाराष्ट्र के अपने भाइयों व बहनों से अपील करता हूं कि प्रदेश में एक स्थिर और ईमानदार सरकार बनाए रखने के लिए मतदान अवश्य करें।

सभी मतदाता अपना वोट जरूर डालें…
इससे पहले पीएम मोदी ने भी लोगों से वोट करने की अपील की। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदार बनें। महाराष्ट्र की जनता से प्रधानमंत्री ने मराठी में ट्वीट करके मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, आज महाराष्ट्र की जनता यह तय करने जा रही है कि उन्हें अगले पांच साल तक सरकार चलाने का मौका किसे देना चाहिए। इसलिए मैं महाराष्ट्र के अपने सभी भाइयों और बहनों और युवा मित्रों से अपील करता हूं कि वे आज रिकॉर्ड संख्या में मतदान करके लोकतंत्र के इस उत्सव को समृद्ध करें।

Previous article90 वर्षों से संघ को किया जा रहा टारगेट : RSS प्रमुख मोहन भागवत
Next articleजम्‍मू-कश्‍मीर गवर्नर ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, कहा अगर बाज नहीं आया पाक तो….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here