कांग्रेस सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नागरिक संशोधन कानून को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा था जिसमें उन्होंने ये भी कहा था कि पीएम झूठ बोल रहे है लेकिन इस बार राहुल गांधी ने बुधवार को विभिन्न श्रमिक संगठनों की ओर से बुलाए गए ‘भारत बंद’ का समर्थन करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार पर सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (पीएसयू) को कमजोर करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बंद बुलाने वाले कामगारों को मैं सलाम करता हूं।

श्रमिक विरोधी नीतियों ने भयावह बेरोजगारी पैदा की…
इस मामले में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘मोदी-शाह सरकार की जनविरोधी, श्रमिक विरोधी नीतियों ने भयावह बेरोजगारी पैदा की है और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को कमजोर किया जा रहा है, ताकि इन्हें मोदी के पूंजीपति मित्रों को बेचने को सही ठहराया जा सके। आज 25 करोड़ कामगारों ने इसके विरोध में भारत बंद बुलाया है। मैं उन्हें सलाम करता हूं।

मजदूर संगठनों ने किया राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान
बता दें कि मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ 10 मजदूर संगठनों ने बुधवार को भारत बंद के रूप में राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। इनका दावा है कि भारत बंद में 25 करोड़ लोग शामिल होंगे। इसके कारण देश के विभिन्न स्थानों जिसमें पश्चिम बंगाल और ओडिशा भी शामिल हैं, वहां रेल सेवा प्रभावित हुई हैं। जिन दस मजदूर संगठनों ने बंद बुलाया है उनमें सेंटर ऑफ ट्रेड यूनियंस, इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस सहित अन्य शामिल हैं। इन्होंने 12-सूत्री मांग के साथ हड़ताल का आह्वान किया है हालांकि मजदूर संगठन भारतीय मजदूर संघ इस हड़ताल में हिस्सा नहीं ले रहा है।

Previous article#DeepikaAtJNU : पायल रोहतगी ने दीपिका को बताया इडियट
Next articleजेएनयू में दीपिका के विजिट को लेकर कन्हैया कुमार ने दिया चौंकाने वाला बयान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here