जम्मू कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश बन चुके हैं। 31 अक्टूबर को ये दोनों नए केंद्र शासित प्रदेश अस्तित्व में आए हैं। इसी के साथ ही जम्मू कश्मीर के लिए गिरीश चंद्र मुर्मू और लद्दाख के लिए राधा कृष्ण माथुर को नया उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है। राधा कृष्ण माथुर को उच्च न्यायालय चीफ जस्टिस गीता मित्तल ने पद की शपथ ग्रहण करवाई है। शपथग्रहण कार्यक्रम लेह के सिंधू संस्कृति ऑडिटोरियम में हुआ।
मीडिया से बात करते हुए राधा कृष्ण माथुर ने कहा कि, मेरा लक्ष्य जनता के मुद्दों को सुनना होगा और जनता ही प्राथमिकता निर्धारित करेगी। एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। मैं प्रसन्नता है कि मुझे इसका हिस्सा बनने का अवसर मिला। राधा कृष्ण माथुर 1977 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं। वह प्रधान सचिव, इन्फोर्मेशन कमिश्नर जैसे बड़े पदों पर रह चुके हैं।
उपराज्यपाल राधा कृष्ण माथुर ने कहा कि संवेदनशील सीमाई इलाकों पर ध्यान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, मेरा मानना है कि सीमाई इलाकों पर ध्यान देने की आवश्यकता है। लद्दाख में भी सीमाई इलाकों पर फोकस किया जाएगा। भारत सरकार ने लद्दाख में पहले ही कई प्रॉजेक्ट आरंभ किए हैं, हम इन्हें बढ़ाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता की प्रत्येक समस्याओं का समाधान किया जाएगा।