माकपा ने देश में कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिये राज्यों को केन्द्र सरकार की ओर से पर्याप्त संसाधन मुहैया नहीं कराये जाने का आरोप लगाते हुये कहा है कि संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता के बलबूते ही राज्य, इस संकट के खिलाफ जारी अभियान में कामयाबी हासिल कर सकते हैं। येचुरी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में, प्रभावी तौर पर राज्य तब ही विजय प्राप्त कर सकेंगे जब इस संकट से निपटने के लिये उनके पास पर्याप्त संसाधन होंगे।’’

उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 के संक्रमण के कारण देश में मरने वाले लोगों की संख्या 640 हो गई जबकि 19,984 लोग इस घातक वायरस से संक्रमित हैं। माकपा नेता ने केन्द्र सरकार पर संसाधनों की कमी को नजरंदाज करने का आरोप लगाते हुये कहा, ‘‘केन्द्र सरकार को इस मामले में सावधानी बरतना चाहिये और राज्य सरकारों को तत्काल संसाधन मुहैया कराना चाहिये।’’ येचुरी ने कहा कि केन्द्र सरकार राज्यों को संसाधन मुहैया कराने की बात तो दूर, उनके बकाये का भी भुगतान नहीं कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘केन्द्र सरकार जब तक नहीं जागेगी, तब तक लाखों भारतीयों की जिंदगी दांव पर लगी रहेगी।’’

Previous article“भारत कोविड-19 आपात प्रतिक्रिया और स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी पैकेज” के लिए 15000 करोड़ रुपये मंजूर
Next articleदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20000 के पार, 652 की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here