मदरलैंड संवाददाता बेतिया।
बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला अन्तर्गत नगर पंचायत चनपटिया के 31 सफाई कर्मियों सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि वैश्विक महामारी कोविड19 कोरोना वायरस से उत्पन्न इस विकट परिस्थिति में अपनी जान जोखिम में डालकर साफ सफाई को अंजाम दे रहे हैं। इसमें तत्परता दिखा रहे सफाईकर्मी वाक़ई काबिल ए तारीफ़ हैं। जिन्हें चनपटिया के नागरिकों व पुलिस की ओर से सम्मानित किया गया। चनपटिया थानाध्य्क्ष मनीष कुमार शर्मा, समाजसेवी संस्था, भाकपा नेता , महिला समाजसेवी , नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने सफाईकर्मियों को सम्मानित किया। रामनगर से इस प्रकार का सम्मान कार्यक्रम किये जाने की ख़बर है। नरकटियागंज में वार्डवार नगर पार्षद सफाई कर्मियों को सम्मान दे रहे हैं। जिला मुख्यालय बेतिया नगर परिषद में नपकर्मियों व सफाईकर्मियों को सम्मानित किया गया।