महाराष्ट्र में शिवसेना जैसी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए कैसे राजी हो गई, इसके खुलासे धीरे-धीरे होने आरंभ हो चुके हैं। कांग्रेस के दिग्गज नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अशोक चव्हाण ने कहा है कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे से लिखित आश्वासन लिया था कि वह संविधान के दायरे में रहकर सरकार का संचालन करेंगे ।ऐसा नहीं किए जाने पर कांग्रेस उनसे समर्थन वापस ले लेगी।
उद्धव ठाकरे की सरकार में लोकनिर्माण मंत्री अशोक चव्हाण ने कहा है कि, ‘सोनिया गांधी ने हमें बताया है कि आपको यह लिखित रूप में प्राप्त करने की जरुरत है कि । अगर यह प्रस्तावना से भटक जाए तो हम सरकार से बाहर निकल जाएंगे। हमने यह बात उद्धव ठाकरे को बताई। शिवसेना ने इसे स्वीकार कर लिया।
बता दें कि गत वर्ष नवंबर में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा और शिवसेना गठबंधन को बहुमत प्राप्त हुआ था। चुनाव के नतीजे आने के बाद सीएम के पद को लेकर शिवसेना ने भाजपा से गठबंधन तोड़ दिया था। इसके बाद शिवसेना ने अप्रत्याशित रूप से NCP और कांग्रेस के साथ गठबंधन करके महाराष्ट्र में सरकार बना ली थी।