बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार को आप सभी जल्द ही फिल्म सूर्यवंशी में देखने के लिए तैयार हो जाइए। इस फिल्म के लिए वह खूब बेताब हैं और वह इस फिल्म की शूटिंग कर चुके हैं। ऐसे में हाल ही में अक्षय ने कहा कि वह सिल्वर स्क्रीन पर साइको किलर का किरदार निभाना चाहते हैं। उन्होंने इस बारे में खुलासा किया है। आपको पता हो अक्षय की साल 2019 में ‘केसरी’, ‘हाउसफुल 4’, ‘मिशन मंगल’ और ‘गुड न्यूज’ जैसी सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित हो चुकीं हैं और अब अक्षय कुमार जल्द फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में नजर आने वाले हैं जिसकी शूटिंग उन्होंने खत्म कर ली है।

पृथ्वीराज चौहान की बायॉपिक में भी नजर आयेंगे अक्षय
वहीं इन दिनों वह अपनी अगली फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ की शूटिंग कर रहे हैं और अक्षय जल्द ही पृथ्वीराज चौहान की बायॉपिक में भी नजर आने वाले हैं जिसकी पूजा की तस्वीरें कुछ समय पहले तेजी से वायरल हुईं थीं। मिली जानकारी के मुताबिक ‘लक्ष्मी बम’ की शूटिंग के तुरंत बाद अक्षय, डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की शूटिंग भी शुरू कर देंगे और इस फिल्म में वह दमदार किरदार को निभाने के लिए तैयार हैं।

गंभीर विषय पर बनाना चाहते हैं फिल्म
बीते दिनों ही अक्षय ने अपनी फिल्मों के बारे में बात की और कहा कि, वह डिप्रेशन जैसे बेहद गंभीर विषय पर फिल्म बनाना चाहते हैं। इसी के साथ अक्षय का मानना है कि, डिप्रेशन भारत देश की सबसे बड़ी समस्या बन गई है। अक्षय एक और जॉनर को भी एक्सप्लोर करना चाहते हैं और वह जॉनर है साइको किलर का। अक्षय ने कहा, ‘मैं साइको किलर वाले जॉनर को ट्राय करना चाहता हूं।

Previous articleइंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर
Next articleLIVE: Manoj Tiwari, Meenakashi Lekhi and Vijay Goel are flagging off Volunteers Bike Rally

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here