मदरलैंड संवाददाता सुपौल (बिहार)

स्लग:- सीमा शील होने पर भी चोरी छिपे नेपाली पुलिस अपने इलाको से लोगों को (सुपौल )कोशी के रास्ते बॉर्डर पार कर भारत में घुसपैठ करवाने में जुटी है ।

एंकर:- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को रोकने के लिए दुनिया के देश अपनी सीमा सील किये हुए हैं जबकि भारत में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के मद्देनजर लॉक डाउन है । वही पडोसी देश नेपाल में सीमा सील होने के वावजूद नेपाल पुलिस अपने इलाके से चोरी चुपके कोसी नदी के रास्ते से लोगो को बॉर्डर में घुसपैठ करवांने में जुटा है ।
नेपाल भारत की कोसी इलाके के खुली अंतरराष्ट्रीय सीमा से 8 लोगो को बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 45 वी बटालियन ने पकड़ कर सीमावर्ती इलाके के कवारंटाइन सेंटर में डाल दिया हैं ।ये सभी कवारंटाइन सेंटर में पहुंचे 8 लोग बिहार के खगड़िया जिले के रहने वाले बताया जा रहे है ,जो नेपाल चीन सीमावर्ती इलाके के शहरे जिले के मंथली के एक पावर प्रोजेक्ट में मजदूरी का कार्य करते थे ।
मजदूरो ने बतलाया है की मकान मालिक और स्थानीय लोगो द्वरा वहां से भगा दिया गया , फिर नेपाल पुलिस उसे घुसपैठिये की तरह बॉर्डर पार करवा मारपीट कर भेजवाया है ।
इधर ऐसे लोगो के पहुँचने से कवारटाईन सेंटर पर तैनात कर्मी भी परेशान होने की बाते कही ।
ये नजारा  भारत -नेपाल बॉर्डर इलाके की है कोशी नदी के उस पार नेपाल है और इस पार भारतीय भूभाग का सुपौल जिले के नरपतपट्टी इलाका जंहा 45 वी बटालियन के एसएसबी जवान मुस्तैद है इनकी निगहबानी से यह बच कर निकल नहीं सके और 8 लोग एसएसबी के हत्थे चढ़ गए जिन्हे एसएसबी के अधिकारियो के निर्देश पर नरपतपट्टी मिडिल स्कूल में बनाये गए क्वाराटाइन सेंटर में रख दिया गया है हांलाकि नेपाल से आये लोगो का कहना है कि वे सभी खगड़िया जिले के रहने वाले है जो विगत कई महीनो नेपाल के शहरे जिला के मंथली इलाके में पावर प्रोजेक्ट में लेबर का कार्य करते थे मगर नेपाल में स्थानीय लोगो द्वारा रूम से जबरन निकाल दिया गया और फिर उसे नेपाल पुलिस द्वारा ट्रक में लाद कर कोशी नदी के रास्ते मारपीट कर बॉर्डर पार करवा दिया

Click & Subscribe

Previous article19 दिन और बढ़ा लॉक डाउन,प्रशासन पहले से ही है सतर्क,बेवजह घूमने वाले लोगों को पुलिस करा रही सेनीटाइज।
Next articleकोरोना वायरस का संक्रमण कब और कैसे थमेगा… बेरोजगार हो चुके हैं दिहाड़ी मजदूर, रोजमर्रा के समानों की नहीं हो पा रही पूर्ति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here