मदरलैंड संवाददाता,
लाॅकडाउन के दौरान उत्पन्न कठिनाइयों का सामना करने हेतु मदद के लिए उदाकिशुनगंज प्रखण्ड क्षेत्र के सुखासनी गांव के तमाम लोगों ने आपस में अंशदान इकट्ठा कर पीएम केयर में भेजा। कहा लाॅकडाउन अवधि में देशभर में सरकार द्वारा स्थानीय स्तर लगातार मदद पहुंचाये जा रहे हैं। कोविड-19 के संक्रमित लोगों का सरकारी स्तर पर इलाज किया जा रहा है। इलाज पर होने वाला खर्च भी बहुत ज्यादा है। ऐसे में मदद स्वरूप सत्ताईस सौ (2700/-) रुपये का स्वैच्छिक अंशदान पीएम केयर में भेजा गया है। ग्रामीणों ने कहा जरूरतमंद गरीबों की मदद भगवान की पूजा से भी अधिक महत्वपूर्ण है।