समाज के विभिन्न धर्मों के गुरूओं और बुद्धिजीवियों ने आज राष्ट्रहित को सर्वोपरि कहते हुए अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करने का संकल्प लिया है। इस मामले में शीर्ष अदालत का फैसला आने के एक दिन बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के निवास पर देश के प्रमुख धर्मगुरूओं और बुद्धिजीवियों की एक मीटिंग हुई।

बुद्धिजीवियों की अहम बैठक
समाज के विभिन्न धर्मों के गुरूओं और बुद्धिजीवियों ने आज राष्ट्रहित को सर्वोपरि करार देते हुए अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करने का संकल्प लिया। इस मामले में शीर्ष अदालत का फैसला आने के एक दिन बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के निवास पर देश के प्रमुख धर्मगुरूओं और बुद्धिजीवियों की एक अहम् मीटिंग हुई।

कानून व्यवस्था की स्थिति बरक़रार रखने के निर्देश
उन्होंने शांति, सांप्रदायिक सदभावना कायम रखने और कानून के शासन में सरकार को पूरा सहयोग देने की बात कही है। सूत्रों ने कहा है कि सभी प्रतिभागी इस बात से सहमत थे कि देश के अंदर और बाहर कुछ राष्ट्र विरोधी तथा शत्रु तत्व इस स्थिति का लाभ उठाकर राष्ट्रहित को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं। धर्मगुरूओं ने सरकार के शांति और कानून व्यवस्था की स्थिति बरक़रार रखने के लिए उठाये गये कदमों को समर्थन देने की प्रतिबद्धता जाहिर की।

Previous articleदिल्ली में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, एयर क्वालिटी इंडेक्स 376 दर्ज
Next articleमहाराष्ट्र : कांग्रेस पर भड़के पवार कहा, शर्म आती है क्या?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here