पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी (PoK) पर कार्रवाई करने के बयान पर रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाईक ने गौर करने की बात कही है। रक्षा राज्यमंत्री नाईक ने कहा है कि, सेना का तो जज्बा यही है। इनका ये कहना गलत नहीं है, पर सरकार इस बात पर निश्चित तौर से गौर करेगी। उन्होंने कहा कि हमें अपनी आर्मी पर गर्व है और पूरा राष्ट्र उन पर गर्व करता है।

सेना पीओके में कार्रवाई के लिए पूरी तरह से तैयार
उल्लेखनीय है कि, हाल ही में इंडियन आर्मी के नए चीफ मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा था कि यदि केंद्र सरकार कहे तो सेना पीओके में कार्रवाई के लिए पूरी तरह से तैयार है। नरवणे ने शनिवार को मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा था कि उत्तरी और पश्चिमी दोनों ही सीमाएं भारत के लिए अहम हैं और यदि सरकार अनुमति दे तो बल प्रयोग कर पीओके को अपने कब्जे में लिया जा सकता है।

पूरा जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है..
दोनों ही सीमाओं पर बलों और हथियारों की तैनाती फिर से संतुलित किए जाने की बात करते हुए आर्मी चीफ मुकुंद नरवणे ने कहा कि, अगर संसद चाहता है कि उस इलाके को कब्जे में लिया जाना चाहिए तो हम यह अवश्य करेंगे और उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। आर्मी चीफ मुकुंद नरवणे ने वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संसद की प्रस्तावना है कि पूरा जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।

Previous articleविधानसभा क्षेत्रों में नए लड़ाकों को चुनावी मैदान में उतारेगी बीजेपी
Next article15 जनवरी 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here