मदरलैंड संवाददाता , सिमरी बख्तियारपुर , सहरसा
आज पूरा देश में कोरोना वाइरस संक्रम की कहर जूझ रहा है। जिसे लेकर केंद्र सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन घोषित किया है। लॉकडाउन के दौरान गरीब मजदूरों तबके लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं गरीब मजदूर तबके के लोगों को भोजन की समस्या से जूझना न पड़े । जिसे लेकर अल मदद फाउंडेशन के तत्वावधान में गुरुवार को एसडीपीओ आवास के समीप पावर हाउस के प्रांगण में करीब ढाई सौ गरीब मजदूर तबके के लोगों के बीच सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ वीरेंद्र कुमार , एएसडीएम अश्विनी कुमार , एसडीपीओ मृदुला कुमारी ने मास्क , साबुन और राहत अनाज कीट वितरण किया । वहीं संस्था संस्थापक सैयद शाजिद अशरफ ने कहा कि देश में लॉक डाउन लागू होने के बाद 25 मार्च से हम लोग गरीब गुरबों की मदद के लिए आगे आए और सिमरी बख्तियारपुर,बनमा इटहरी,सलखुआ प्रखंण्ड के विभिन्न क्षेत्रों के गरीब मजदूर एवं जरूरतमंदों के घर घर पहुंच कर अनाज किट मुहैया करा रहे ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे । इसी उद्देश्य से आज भी करीब ढाई सौ लोगों को अनाज किट दिया गया है। जब तक देश में लॉकडाउन लागू रहेगा तब तक गरीब एवं जरूरतमंदों तक अनाज किट वितरण होता रहेगा। वहीं अनाज किट लेने के लिए आए हुए लोगों को शोसल डिस्टेंस नियम का पालन कराते हुए उन्हें अनाज किट उपलब्ध कराया गया है और सभी लोगों से अपने अपने घरों में रहने के लिए अपील किया गया है। इस दौरान सैयद शाजिद अशरफ,मो तहसीन रजा,अबुल फरह शाजली,गुलाम यजदानी,मो मोदस्सिर आलम,,तस्लीम गौहर,मो शफी आलम,पुनपुन यादव, काशिफ इकबाल,अब्दुल्ला,मन्नान आलम,कमर आलम आदि मौजूद रहे ।