केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सैनिकों के परिवारों के कल्याण के लिए प्राथमिकता के आधार पर काम कर रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यहां राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के नये परिसर के उद्घाटन के मौके पर कहा, ‘‘भारतीय सैनिकों के परिवारों की हर तरह से मदद करना मोदी सरकार की प्राथमिकता है। उनके कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य सुविधाओं के लिए हम हरसंभव कदम उठायेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज भारत में ऐसी चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था है, जिसके लिए देश लंबे समय से तरस रहा था। हम एक ऐसी रूपरेखा तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे प्रत्येक सैनिक को हर साल कम से कम 100 दिन तक अपने परिवार के साथ रहने का मौका मिल सके।’

’ श्री शाह ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने से पहले दुनिया में सिर्फ दो ही देशों एक अमेरिका और दूसरे इजरायल को ऐसे देश के तौर पर जाना जाता था, जो अपने सैनिकों की हत्या करने वालों को उनके देश में घुसकर सबक सिखाते थे, लेकिन श्री मोदी ने इस सूची में भारत का नाम भी शामिल कर दिया।’’ श्री शाह ने एनएसजी के जिस परिसर का उद्घाटन किया, वह कोलकाता के ‘न्यू टाउन’ में स्थित है। यहां पर एनएसजी कमांडो और अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण के लिए बुनियादी ढांचा, शूटिंग रेंज तथा आवासीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी। श्री शाह दोपहर बाद यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही वह राज्य में होने वाले निकाय चुनावों में जीत हासिल करने को लेकर प्रदेश के पार्टी पदाधिकारियों के साथ रणनीति तैयार करेंगे। वाम पार्टियों के प्रदर्शनों के बीच श्री शाह आज सुबह यहां के नेताजी सुभाष चंद्रबोस हवाई अड्डा पहुंचे थे।

Previous articleआरएसएस बैठक में दिल्ली हिंसा, सीएए विरोधी प्रदर्शन संबंधी मुद्दे छाए रहने की संभावना
Next articleराष्ट्रपति दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे छत्तीसगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here