बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकीं एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी सेक्सी फोटोज से आग लगा दी है। उन्होंने हाल ही में एक बेहद बोल्ड अंदाज में फोटोशूट कराया है जो आप देख सकते हैं। जी हाँ, हंसिका ने इन सभी तस्वीरों को अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और लिखा है @label.april @jimmychoo @artem.enterpriseMakeup @makeupbyurmikaurrHair @sankpalsavitaStylist @neeraja.konaAsst by @manogna_gollapudi#promotions #tenaliramakrishnababl।

इंटरनेट पर तेजी से वायरल तस्वीरें
हंसिका की ये सभी तस्वीरें इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं, और इनमे वह काफी स्टाइलिश दिखाई दे रहीं हैं। आप देख सकते हैं इन तस्वीरों में हंसिका की ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट दिल को छू लेने वाली है और इसी में उनकी सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर कहर ढा रही हैं। इसी के साथ एक तस्वीर में वह लहंगा चोली में दिख रहीं हैं और फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा है Hansika X #tenaliramakrishnababl promotionsLehanga @picchikaJewellery @silvercravingsjewellery @artem.enterpriseMakeup @makeupbyurmikaurrHair @sankpalsavitaStyled by @neeraja.konaAsst by @manogna_gollapudi

हंसिका का ग्लैमरस लुक
हंसिका का हर फोटो में स्टाइलिश आर ग्लैमरस लुक दिखाई दे रहा है जो आप देख सकते हैं। इसी के साथ एक तस्वीर में हंसिका फ्लोर पर बैठ चेहरे पर चश्मा लगाये हुए अलग ही स्वैग में नजर आ रही हैं और इसमें वह दिलकश दिखाई दे रहीं हैं। बता दें कि हंसिका ने अपने करियर की शुरुआत साल 2001 में आये टीवी सीरियल ‘देश में निकला होगा चाँद’ से की थी और उसके बाद वह कई शोज और फिल्मों में नजर आईं।

Previous article“भारत और चीन” बॉर्डर विवाद के मुद्दे पर आगे की वार्ता के लिए तैयार…
Next articleLIVE: ‘Abrogation of Article 370 is a restoration of human rights,’ says noted columnist Sunanda Vashisht

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here