भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए इस बार का बजट काफी अहम होने वाला है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 11 बजे लोकसभा में मोदी सरकार का आम बजट पेश करेंगी। इस बजट से किसानों, युवाओं, मध्यम वर्ग सभी को काफी उम्मीदें हैं। वित्त मंत्री एक बार फिर से बहीखाता लेकर के बजट पेश करने को निकली हैं। पिछली बार पांच जुलाई को भी वित्त मंत्री ने ब्रीफकेस की जगह बहीखाता का इस्तेमाल किया था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में देश का आम बजट पेश कर दिया है। उन्होंने अपना बजट भाषण शुरू कर दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा पहुंच गई हैं। वह थोड़ी देर में देश का आम बजट पेश करेंगी। उनके अलावा सांसद हेमा मालिनी, सनी देओल और रवि किशन भी संसद भवन पहुंच गए हैं।
लोकसभा में अपने भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा, ‘हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर आगे बढ़ रही है। भारत आज दुनिया में बढ़ती हुई अर्थव्यवस्थाओं की अगुवाई कर रहा है। 2014 से 2019 के बीच मोदी सरकार की नीतियों की वजह से 284 बिलियन डॉलर की FDI आई, जिसने कारोबार को बढ़ाया।
लोकसभा में इन महत्वपूर्ण जानकारीयों को सदन के पटल पर निर्मला सीतारमण ने रखा…
2009-14 के दौरान मुद्रास्फीति 10.5 फीसदी के दायरे में थी।
अब हम विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं।
भारत के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 2014-19 के दौरान 284 बिलियन अमेरिकी डॉलर पर पहुंचा।
केंद्र सरकार का ऋण घटकर मार्च 2019 में जीडीपी के 48.7 फीसदी पर आ गया।
2006-16 के बीच भारत 271 मिलियन लोगों को गरीबी से ऊपर उठने में मदद की
मैं इस बजट को दो अत्याधुनिक विकास की पृष्ठभूमि में पेश करना चाहती हूं।