भारत के राज्य हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को जान से मारने की धमकी मिली है। उनको धमकी देने वाला व्यक्ति काफी खतरनाक माना रहा है। रेवाड़ी जिले के इस व्यक्ति के तार कोलंबियाई ड्रग माफिया रह चुके पाब्लो एस्कोबार गैंग से जुड़े होने की आशंका है। इस गैंग का मुखिया पाब्लो 1993 में मर चुका है, लेकिन दुनिया में कई स्थानों पर अभी भी गैंग चल रहा है, जिसका मुख्य काम नशे की तस्करी करने से लेकर राजनीतिक दखलदांजी करने का है। उसकी की धमकी के बाद ही दुष्‍यंत चौटाला कसे जेड श्रेणी की सिक्योरिटी दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा पुलिस को रेवाड़ी जिले के थाना रामपुरा अंतर्गत गांव दलयाकी के रहने वाले पवन नाम के इस व्यक्ति के बारे में अभी तक ठोक सबूत हाथ नहीं लगे हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान पवन ने दुष्यंत चौटाला को फोन पर धमकी दी थी। फोन संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी आबू धाबी से आया था। बताया जाता है कि पवन वहां मेकेनिक का काम करता है। दुष्यंत चौटाला के निजी सचिव सतीश बैनीवाल की शिकायत पर पवन के विरुद्ध जींद जिले के उचाना थाने में मामला भी दर्ज है, जिसके आधार पर पुलिस ने पवन को जांच में शामिल होने के लिए आबूधाबी से बुलाया था।

बता दें कि पुलिस की जांच में शामिल होने को पवन आबूधाबी से आया थी, लेकिन अभी तक वापस नहीं गया। जींद पुलिस ने उसे देश से बाहर जाने की अनुमति प्रदान नहीं की है, लेकिन अभी तक उसके हाथ ऐसा कोई बड़ा सबूत नहीं लगा, जिसके आधार पर पवन को गिरफ्तार किया जा सके। हरियाणा पुलिस को आशंका है कि पवन पाब्लो एस्कोबार गैंग से जुड़ा हुआ है, लेेकिन अभी तक इसका कोई साक्ष्य नहीं मिल पाया है।

Previous articleराहुल गांधी और अधीर रंजन चौधरी,इन दोनों नेताओं की दिमागी हालत सही नहीं है : नरसिम्हा राव
Next article13 फरवरी से 7 मार्च तक चलेगा यूपी विधान मंडल का बजट सत्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here