हिमाचल में बीते बुधवार यानी 8 जनवरी 2019 को इस सीजन का सबसे बड़ा हिमपात हुआ। तड़के 5 बजे शुरू हुई बर्फबारी देर शाम तक जारी रही। जहां भारी बर्फबारी से सूबे में पांच नेशनल हाईवे समेत 879 सड़कें बंद हो गईं। चंबा जिले की पंचायत सुनारा के गुंआ गांव में बर्फ में फिसलकर खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं युवक मंगलवार शाम को अपने दोस्तों के साथ बर्फबारी का आनंद लेने गांव से कुछ दूर निकल गया। जहां पर पांव फिसलने से वह गहरी खाई में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

सुराल पावर हाउस पर हिमखंड गिरा
मौसम विभाग के अनुसार वहीं जनजातीय क्षेत्र पांगी में सुराल पावर हाउस पर हिमखंड गिरने से सुराल समेत आसपास की 3 पंचायतों में बिजली गुल हो गई। जहां 800 से ज्यादा ट्रांसफार्मर खराब होने से प्रदेश के कई क्षेत्रों में बिजली संकट गहरा गया है। सैकड़ों पेयजल योजनाएं हांफने से पीने के पानी की किल्लत हो गई है। पारा माइनस में होने से जनजीवन जम गया है। कई क्षेत्रों में भूस्खलन से रास्तों में एचआरटीसी की दर्जनों बसें फंस गई हैं।

कई क्षेत्रों का संपर्क टूटा
शिमला शहर सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों का संपर्क कट गया है। वहीं सोलन और रामपुर शहर में भी बीते बुधवार को कई सालों बाद बर्फबारी हुई। जहां शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत कई मंत्री और अधिकारी पैदल ही सचिवालय पहुंचे। वहीं उधर, प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में तीसरे दिन भी मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहा लेकिन सड़कें बंद होने से सैकड़ों सैलानी जगह-जगह गाड़ियों में फंस गए हैं। सैंज को जोड़ने वाला लारजी-सैंज-न्यूली मार्ग पागलनाला में बाढ़ आने से 15 घंटे बाद खुला।

Previous article‘परीक्षा पर चर्चा’ : स्कूलों में 20 जनवरी को पीएम मोदी का लाइव प्रसारण
Next articleबांग्लादेश के 40 रोहिंग्या को टेररिस्ट बनने का प्रशिक्षण दे रहा ISI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here