हैदराबाद गैंगरेप और हत्या मामले में शुक्रवार सुबह एक नया मोड़ आया। जब चारों आरोपी पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद देश के कई हिस्सों में लोग जश्न भी मना रहे हैं। इस पुलिस एनकाउंटर पर निर्भया की मां ने कहा कि वो पुलिस की इस कार्रवाई से काफी खुश हैं और वो पुलिस का धन्यवाद करती हैं, पुलिस की इस कार्रवाई से ऐसे अपराध करने वालों का मनोबल टूटेगा।

निर्भया की मां ने कहा कि, मैं इस एक्शन से काफी खुश हूं। पुलिस जो बहुत अच्छा किया और मैं पुलिस को धन्यवाद देती हूं, साथ ही में ये भी अपील करती हूं कि इस मुठभेड़ के बाद पुलिस पर कोई एक्शन ना लिया जाए क्योंकि पुलिस ने ऐसा करने वालों का मनोबल तोड़ा है। हैदराबाद पुलिस ने एक उदहारण पेश किया है।

जब निर्भया की मां से सवाल किया गया कि सात वर्ष पूर्व निर्भया के साथ भी ऐसा ही हुआ था, क्या इन सात वर्षों में कुछ बदला है ? इस पर निर्भया की मां ने जवाब देते हुए कहा कि, “इन सात वर्षों में भी मैं निर्भया को न्याय दिलाने के लिए दर-दर भटक रहीं हूं, किन्तु हां, आज हैदराबाद में तो कुछ बदला है। दिशा के घर वालों को संघर्ष नहीं करना पड़ा, उन्हें और उनकी बच्ची को दस दिनों के अंदर न्याय मिला जिसकी मुझे खुशी है।

Previous articleएनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों पर तेलंगाना की महिलाओं ने बरसाये फूल
Next articleहैदाराबाद एनकाउंटर में डीसीपी का बयान कहा, आरोपियों ने पुलिस के ​हथियार छीने, इसीलिये पुलिस ने की जवाबी कार्रवाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here