बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और रणवीर सिंह दोनों ही इस समय अपने करियर के पीक पर हैं। दोनों की फिल्में लगातार हिट हो रही हैं और दोनों के करियर का ग्राफ तेजी से ऊपर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कैसा होगा अगर किसी फिल्म में ये दोनों कलाकार एक साथ काम करते दिखाई दिए ? रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही ये दोनों स्टार्स एक फिल्म में साथ काम करते नजर आ सकते हैं।

दिग्गज फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ने हाल ही में बताया कि वह मशहूर हॉलीवुड फिल्म बैड बॉयज का हिंदी रीमेक बनाना चाहते हैं और इसके लिए अपनी पसंदीदा स्टार कास्ट भी उन्होंने फाइनल कर ली है। नेहा धूपिया के चैट शो पर रोहित ने बताया कि अगर वह कभी बैड बॉयज का हिंदी रीमेक बनाएंगे तो वह इसमें अक्षय कुमार और रणवीर सिंह को साथ में कास्ट करेंगे।

मीडिया से बातचीत में रोहित शेट्टी ने कहा कि बैड बॉयज उनकी पसंदीदा फ्रैंचाइजी में से एक है और उन्हें विल स्मिथ के साथ मार्टिन लॉरेंस की कैमिस्ट्री कमाल की लगती है। उन्होंने ये भी बताया कि वह वर्ष 2011 में इस फिल्म का रीमेक बनाना चाहते थे लेकिन फिर वह अपना कॉप यूनिवर्स क्रिएट करने में लग गए। जानकारी के लिए बता दें कि रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की अब तक कुल चार फिल्में बन चुकी हैं। इनमें सिंघम, सिंघम-2, सिंबा और सूर्यवंशी शामिल हैं। सूर्यवंशी इस साल रिलीज होगी। इस फिल्म में अक्षय, अजय, रणवीर एकसाथ स्क्रीन पर दिखाई देंगे। फिल्म की कुछ झलकियां रोहित रिलीज कर चुके हैं लेकिन फैन्स को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल प्ले कर रहे हैं और कटरीना कैफ फीमेल लीड रोल प्ले करती दिखाई देंगी।

Previous articleशाहीन बाग में खुलेआम फायरिंग करने वाले कपिल गुर्जर का चौंकाने वाला राज उजागर
Next articleअयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट के गठन का प्रस्ताव पारित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here