दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के मामले में अपडेट देते हुए बताया कि दिल्ली सरकार ने एक लाख टेस्टिंग किट का ऑर्डर दे दिया है। यह शुक्रवार तक आ जाएंगे। इसके बाद रोजाना एक हजार लोगों की टेस्टिंग की जाएगी। सरकार का ध्यान ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग पर है ताकि कोरोना के मरीजों की पहचान जल्द से जल्द की जा सके और उनका इलाज शुरू हो। केजरीवाल ने यह भी बताया कि कल से 421 स्कूलों में राशन बटेगा। हालांकि उन्होंने लोगों से यह भी अपील की है कि वह राशन लेने के लिए भीड़ न लगाए। इससे लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का मकसद टूट जाएगा और हम कोरोना के खिलाफ जंग में पीछे हो जाएंगे।