वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ़ इण्डिया ने आज दूसरी डिज़िटल बैठक का आयोजन किया जिसमे वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ़ इण्डिया के सभी पदाधिकारिओं समेत देश भर से पत्रकारों ने हिस्सा लिया। डिज़िटल बैठक में सभी पत्रकारों की समस्याओ को सुना गया। पत्रकारों से उनके क्षेत्र में उन्हें क्या समस्या हो रही है उसे जाना गया तथा उसके समाधान का अस्वाशन भी दिया गया।
वर्किंग जर्नालिस्ट संबंधित भारतीय मजदूर संघ ने डिज़िटल बैठक में प्रमुख घोषणाएं की
प्रमुख घोषणाएं:-
पत्रकार जो स्थाई नौकरी में नही है उन्हें 25000 रुपये प्रति माह दिया जाए
अन्य कोरोना फाइटर जैसी ही पत्रकारों को सुविधा एवम 1करोड़ की बीमा दिया जाए
58 वर्ष से ज्यादे उम्र के पत्रकारों को 25000 रुपये मासिक दिया जाए।
ऑन लाइन मीडिया के पत्रकारों को पास जारी कर उनको सुरक्षा एवम सुविधा उपलब्ध कराया जाए।
कोरोना के खिलाफ सोशल मीडिया अभियान चलाया जाएगा।
महिला पत्रकार जो होस्टल में या किराया के मकान या पेइंग गेस्ट में रहती हैं, उनके तीन महीने के किराया माफ् किया जाए।
ऑन लाइन मीडिया के पत्रकारों को खबर कवर करने में आने वाली समस्याएं गंभीरता से ली जाए।
आज दोपहर 2 बजे देश के सबसे बड़े पत्रकारों के संगठन वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया ने द्वितीय ऐतिहासिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा बैठक की।अपने राष्ट्रीय एवम प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ कई सारी बड़ी घोषणाएं की गई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनूप चौधरी और संचालन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संजय उपाध्याय ने की। इस बैठक में राष्ट्रीय महासचिव श्री नरेन्द्र भंडारी जी ने सभी पत्रकारों की समस्याएं सुनी और उनका मार्गदर्शन किया। इस बैठक में राष्टीय उपाध्यक्ष श्री भूपेंदर चौधरी, श्री अरविंद शर्मा, राष्ट्रीय सचिव उदय मन्ना, श्री अर्जुन जैन पंजाब से हरप्रीत जी, उत्तरप्रदेश के अध्यक्ष श्री पवन श्रीवास्तव, उत्तराखंड के महासचिव श्री सुनील गुप्ता, पौड़ी से श्री अभषेक दिल्ली से संदीप शर्मा, डिंपल राणा, पवन जुनेजा, बिहार से श्री पांडेय दिल्ली से प्रमोद गोश्वामी, जयपुर से शिव विनायक केरल से श्री आदर्श पश्चिमबंगाल से श्री राजेश अन्य कई वरिष्ठ जॉर्नलिस्ट उपस्थित रहे। कोरोना जैसे महामारी के साथ लड़ रहे कोरोना फाइटर्स जॉर्नलिस्ट बंधुओं को याद किया गया और विभिन्न राज्यों की समस्या को सुना गया।
पत्रकारों की उत्तम स्वस्थ्य के कामना के साथ हीं इसका समापन हुआ। सर्वसम्मति से अगली बैठक 12 अप्रेल को 2 बजे करने की भी घोषणा की गई।