राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की पुलिस की स्पेशल सेल ने बुधवार शाम को विभिन्न इलाकों में कम से कम एक दर्जन लोकेशन पर ताबड़तोड़ रेड मारी। सुरक्षा एजेंसियों को दिल्ली में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के चार आतंकवादियों के घुसने का अलर्ट मिला था। आतंकी जम्मू कश्मीर से 370 हटाए जाने के विरोध में किसी बड़े हमले को अंजाम दे सकते हैं।

आईबी की ओर से जारी हुआ इनपुट
इस जानकारी के बाद स्पेशल सेल ने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सीलमपुर सहित 2 और इलाके, जामिया, पहाड़गंज क्षेत्रों में रात 8 से 9 बजे के बीच छापामार की कार्रवाई की और कुछ लोगों से सवाल जवाब भी किए। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया है कि इंटीलेंस ब्यूरो (आईबी) की ओर से इनपुट जारी हुआ था, जिसमें आतंकी संगठन जैश ए मोहमद के 4 आतंकियों के दिल्ली में घुसने की बात कही गई थी।

सुरक्षा व्यवस्थाएं बढ़ाईं..
इसके बाद की गई छापेमार की कार्रवाई में फ़िलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। वहीं, पुलिस ने किसी बड़े हमले की आशंका को देखते हुए त्यौहारों से पहले सभी धार्मिक संस्थाओं, मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी है। वहीं, भीड़भीड़ वाले क्षेत्रों में गश्ती बढ़ा दी है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस सभी संदिग्धों पर नज़र रख रही है, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचाया जा सके।

Previous articleराष्ट्रिय समता पार्टी व् बिहार नव निर्माण मोर्चा ने केजरीवाल के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन
Next articleपटना : सरकार ने बिना नोटिस दिए झुग्गी-झोपड़ियों पर चलवाए बुलडोज़र, कई लोगों को किया बेघर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here