मदरलैंड संवाददाता, लुधियाना

लुधियाना के वार्ड 44 में सरकार दुवारा 3 दिन लग रही मंडी में हो रही है चोरिया बताया  वेंडर  मोहमद इलयास ने की आज रश होने पर पास के कॉलोनी वाले फ्रूट और सब्ज़ी लेने आ जाते है जबकि सरकारने सिर्फ रेडी वालियो को देने की पेर्मिशन दी है यहाँ आकर तंग करते है और शोर मचाते है जब वह सब्जियाँ बेच रहे थे पीछे से आकर अनार के डबे उठा कर भाग गए मोके पर कोई पुलिस मुलाजिम भी मजोद नहीं था वो शोर मचाते रहे और चोर नो दो गयरा हो गए इलियास ने बताया की बिना प्रॉफिट के वो यहाँ सेवा कर रहे है अपनी जान की परवाह किए सुबह से शाम सब्जिया बेच रहे है उसके बाद यह के लोग चोरिया कर रहे है पार्षद को चाहिए था की उनकी और सामान की सुरक्षा के लिए प्रबंध करते मगर ऐसा कुछ नहीं है जिन शेड के नीचे बैठे है वो पीछे से कवर नहीं है लोगो पीछे से सामान चोरी कर के भाग जाते है जिससे उनको नुकसान हो रहा है

Click & Subscribe

Previous articleपुलिस कर्मियो की सुरक्षा हमारा कर्तव्य। …. हरभजन सिंह डंग
Next article22 अप्रैल 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here