मदरलैंड संवाददाता, लुधियाना
लुधियाना के मॉडल टाउन इलाके में ड्यूटी दे रहे दिन रात पुलिस कर्मियो की पार्षद हरभजन सिंह डंग ने उनकी सुरक्षा के लिए मास्क और सेनेटाइज़र बाटे इस अवसर पर Acp ट्रैफिक और मॉडल टाउन थाना इंचार्ज पवन कुमार भी उपस्थित थे डंग ने कहा की पिछले दिनों हमारे जाबाज अफसर अनिल कोहली शहीद हुए है जिनकी कमी हम कभी पूरी नहीं कर सकते जैसे दिन रात हम लोगो की सुरक्षा के लिए यह लोग काम कर रहे है हमारा भी फ़र्ज़ बनता है की इनका ध्यान रखा जाए समय समय पर सेनेटाइज़र करने चाहिए हाथ और साथ ही मास्क भी बहुत जरूरी है जितना हम अपना और अपने परिवार का बचाव कर सकते है हमे जरूर करना चाहिए इस अवसर पर दलीप सिंह खुराना ,टोनी डंग ,हरप्रीत सिंह डंग बाबा अजित सिंह ,राजिंदर सिंह बिंद्रा भी मजूद थे