रौशन कुमार : पूर्णिया के पूर्व सीएस डाॅ॰ एम.एम. वसीम का हृद्याघात से निधन हो गया है। उनके आकस्मिक निधन से पूर्णिया जिले के स्वास्थ्य महकमें में शोक की लहर हैं। डाॅ॰ वसीम ने वर्ष 1979 में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपना पहला योगदान दिया था। डाॅ॰ वसीम पूर्णिया ने 25 अगस्त 2015 से 24 जून 2018 तक सिविल सर्जन के पद पर तीन वर्षों तक अपना योगदान दिया। वर्तमान में वे पटना स्थित स्वास्थ्य विभाग में डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे।
सदर अस्पताल में शोक सभा आयोजित
बता दें कि, कुछ दिन पहले ही वे छुट्टी पर पूर्णिया आए थे। जिसे लेकर परिवार के सदस्य ने उन्हें ईलाज के लिए पूर्णिया के मैक्स 7 हाॅस्पीटल में भर्ती कराया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। डाॅ॰ वसीम जिले के अनुभवी और कुशल हड्डी रोग विशषज्ञ के साथ साथ जिला क्रीड़ा संघ के उपाध्यक्ष और जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के पद पर भी रह चुके थे। खेल जगत को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने काफी महत्वपूर्ण काम किए। पूर्णिया के वर्तमान सीएस डाॅ॰ मधूसूदन ने सदर अस्पताल में शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
पूर्णिया जाने वाले मरीजों को मिलती थी विशेष सुविधा…
इधर जिले के भवानीपुर प्रखंड के भंगड़ा गाॅव में भी डाॅ॰ वसीम के निधन पर शोक की लहर छाई हुई है। भवानीपुर का भंगड़ा गाॅव उनका पैतृक गाॅव है इस वजह से उनका इस गांव से काफी लगाव था और गांव से पूर्णिया जाने वाले मरीजों को भी विशेष सुविधा दी जाती थी। उनके निधन की खबर सुनते ही जनाधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सह पूर्व मधेपुरा सांसद पप्पू यादव शोकाकुल परिवार से मिले और उन्हे सांत्वना दी। पप्पू यादव ने कहा कि डाॅ॰ वसीम हमारे अभिभावक के समान थे, उनके जाने से हमें गहरा सदमा पहुंचा है साथ ही हम उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।