मदरलैंड संवाददाता पुरैनी मधेपुरा

कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अब ग्रामीण एक्शन मोड में आ गए हैं। बाहर से आनेवालों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हए ग्रामीणों ने खुद अपने हाथों में कमान उठा लिया है। बिना जांच कराए बाहर से आये किसी भी लोगों को गांवों में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है। या तो डॉक्टर से दिखा कर आवे या फिर पंचायतों में बनाये जा रहे क्वारनटैन वार्ड में 14 दिनों तक रहे। इस निर्णय के साथ गांव के युवाओं ने महामारी फैलने से रोकने के लिए कदम बढ़ा दिया है। जिसे प्रशासनिक स्तर पर भी सपोर्ट मिलना शुरू हो गया है। इसी क्रम में  गणेशपुर के युवाओं ने अपने गांव में प्रवेश करनेवाले मुख्य रास्ते को लॉक कर दिया है। पंचायत के युवाओं ने बताया कि यहाँ लगातार 2 युवकों की ड्यूटी रहेगी जो बाहर से आये व्यक्तियों पर निगरानी रख रहा है तथा गांव से बाहर उसे ही जाने की अनुमति दी जा रही है जिसे अति आवश्यक कार्य है। थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार यादव, ने बताया कि ग्रामीणों का यह पहल सराहनीय है तथा सभी को लॉकडाउन के निर्देश का पालन करना चाहिए। तभी हम इस महामारी पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।

Click & Subscribe

Previous articleबैंक में नहीं हो रहा है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन।
Next articleलॉकडाउन का पालन का उल्लंघन करने बाले 15 लोगों पर प्रथमिकी दर्ज।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here