मदरलैंड संवाददाता पिपरा (सुपौल)

पिपरा (सुपौल)वैश्विक महामारी को लेकर देश ही नहीं पूरा विश्व चिंतित है ।जिसका अभी तक कोई सटीक इलाज या वेकसीन नहीं निकला  है इससे बचने के लिए  सोशल डिस्टेन्स का पालन करना ,लॉक डाउन ही एक मात्र उपाय है जिससे सुरक्षित रहा जा सकता है ।लेकिन लोग इसका भी पालन नहीं करता है अब लॉक डाउन का पालन पर इससे सख्ती से निपटने के लिये प्रशासन ने कड़ा रुख अपना लिया है ।अनावश्यक रूप से घूमना ,चाय, पान ,गुटखा की दुकान खोल कर बेचते रहना । जबकि किराना दुकान सब्जी की दुकान दवा की दुकानों को ही खुले रखने की इजाजत है वह भी दवा की दुकान छोड़कर और सब के लिये एक समय सीमा निर्धारित की गई है बावजूद भी प्रतिबंधित दुकाने हमेशा खुली रखती  है प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए कार्यवाई की है जिसमें पिपरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने  कुल 15 लोगों के ऊपर लॉक डाउन के विरुद्ध कार्यवाई की है जिसमें भूपेंद्र मंडल तेतराही , उमेश दास दीनापट्टी ,शम्भू साह थुमहा ,सुरेंद्र  यादव कटैया , प्रवेश कुमार कटैया ,गणेश राम कटैया ,बिहारी दास लालपट्टी ,शिवन दास कटैया , मो0 रिजवान कटैया ,मो0 उस्मान  कटैया ,हफीजूल  मियां बथनाहा , सरवन कुमार रतौली ,नवीन कुमार पथरा दक्षिण ,शंकर कुमार महतो  निर्मली एवं मुकेश कुमार पे0 रामविलास मंडल सा0 निर्मली थाना पिपरा जिला सुपौल के विरुद्ध धारा 188,369,270 भा0द0वि0 एवं सेक्शन 50 (ए)एवं(बी) सोशल डिस्टेंस 2005 के अंतर्गत पिपरा थाना कांड संख्या 98 /2020 दर्ज किया गया है ।

Click & Subscribe

Previous articleमहामारी कोरोना को रोकने के लिए NH 57 A से गांव तक रास्ता बंद।
Next articleअज्ञात व्यक्ति को देख ग्रामीणो मे सनसनी , पुलिस को दी सूचना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here