बिहार में जदयू भाजपा गठबंधन के तीन उम्मीदवारों ने राज्यसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया। इनमें राज्य सभा के उप सभापति हरिवंश शामिल हैं। विधानसभा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। विधानसभा सचिव तथा निर्वाचन अधिकारी बटेश्वर नाथ पांडे के अनुसार हरिवंश और निवर्तमान सांसद रामनाथ ठाकुर ने जदयू उम्मीदवार के तौर पर अपने नामांकन दाखिल किए।

भाजपा के विवेक ठाकुर ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया है। ठाकुर पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा भाजपा के दिग्गज नेता सीपी ठाकुर के बेटे हैं। सीपी ठाकुर का कार्यकाल अगले माह समाप्त हो रहा है। नामांकन दाखिल करने के वक्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,पार्टी जदयू के राज्य इकाई के प्रमुख वी एन सिंह ,भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी तथा अन्य नेतागण मौजूद थे। नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है। नामांकन पत्रों की जांच 16 मार्च को होगी तथा इन्हें वापस लेने की अंतिम तारीख 18 मार्च है।बिहार में राज्यसभा की पांच सीटों के लिए अब तक केवल पांच लोगों ने नामांकन दाखिल किए हैं जिनमें दो राजद से हैं। ये सीटें अगले माह रिक्त हो रहीं हैं। अगर किसी और उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया तो इन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा सकता है।

Previous articleवर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया मिडिया कर्मियों के लिए आयोजित कर रहा है हेल्थ और आई चेकउप केम्प
Next articleसभी नेताओं के रिहा होने के बाद भविष्य के बारे में कोई निर्णय ले सकूंगा: अब्दुल्ला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here