वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया मिडिया कर्मियों के लिए आयोजित कर रहा है हेल्थ और आई चेकउप केम्प

 

पत्रकार साथियो, देश के पत्रकारो के शीर्ष संगठन ” वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया ” मीडियाकर्मियों व उनके परिवार के सदस्यों के लिये 14 मार्च, शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक एकसाथ दो कैम्प आयोजित कर रहा है। ये दोनों कैम्प पूर्वी दिल्ली के I.P. Extension स्तिथ नरवाना रोड पर लगाये जा रहे है। एक कैम्प देश के प्राकृतिक चिकित्सा, योगा, आयुर्वेद, Acupressure के चर्चित स्वामी परमानंद प्राकृतिक चिकित्सालय ( SPPC) में व दूसरा इसके करीब SHYAMA EYES HOSPITAL में लगाया जा रहा है। आप इन दोनों कैंपो में शामिल हो सकते है। ये दोनों कैम्प पूरी तरह से निशुल्क है। तो समय निकालें। अनूप चौधरी, राष्ट्रीय अध्य्क्ष, नरेंद्र भंडारी , राष्ट्रीय महासचिव

 

Previous articleकोविड 19 पर प्रधानमंत्री ने कहा…‘‘घबराहट को ना, सावधानी को हां कहिए
Next articleहरिवंश, राजग के दो उम्मीदवारों ने बिहार में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here