दिल्ली विधानसभा का आगामी बजट सत्र 23 मार्च को बुलाया गया है। दिल्ली सरकार ने 23 से 27 मार्च तक चलने वाले विधानसभा के बजट-सत्र को बुलाने का फैसला किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में बजट सत्र बुलाने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
इस बीच देखा जाए तो दिल्ली सरकार की ओर से गत 13 मार्च को भी दिल्ली विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है। सत्र को विशेष रूप से एनआरसी, एनपीआर के साथ-साथ कोरोना वायरस पर भी चर्चा कराने के लिये बुलाया गया था। इसमें दिल्ली सरकार ने विधानसभा में उस प्रस्ताव को भी पारित किया है जिसमें दिल्ली में एक अप्रैल से शुरू होने वाली एनपीआर की प्रक्रिया को वापस लेने की मांग की गई।