मदरलैंड संवाददाता,

  पंजाब सरकार ने केरोना वायरस के  बढ़ रहे केसो  को ध्यान में रखते हुए राज्य में किसी भी तरह की कोई भी ढील ना देने का फैसला किया इस संबंधी एक बैठक करने के बाद फैसला किया गया है कि राज्य में जैसे पहले कर्फ्यू चल रहा था वैसे ही राज्य में चलेगा यही नहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह ने समूह डीसी को आदेश देते हुए कहा कि कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने के साथ रमजान के लिए कोई पास भी जारी न किया जाए राज्य सरकार ने कहा है कि पहले जो राज्य में  लोगों को  सुविधा दी जा रही है वह 3 मई तक पुराने ढंग से ही चलेगी मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है कि 20 मई को जो प्रधानमंत्री ने ग्रीन जोन क्षेत्रों में ढील देने की बात कही है उसे लागू नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा है कि जो क्षेत्र ग्रीन जोन में है वह भी कर्फ्यू में भी कर्फ्यू जारी रहेगा जानकारी मिली है की मुख्यमंत्री  ने साफ कर दिया है की 20 मई को जो प्रधानमंत्री  ने ग्रीन जोन क्षेत्रों में ढील देने की बात कही है उसे लागू नहीं किया जाएगा वहां भी  कर्फ्यू जारी’रहेगा’इस दौरान मुखयमंत्री ने कहा की वह  कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने के लिए वह नए आदेश जारी कर रहे है इस नोटिफिकेशन मुताबिक अगर कोई उलघन करता है तो 1860 की धाराएं के तहत अपराधिक मामले दर्ज किए जाए और सभी राज्यों के डी सी को साफ कहा की रमजान के कोई पास जारी न करे

Click & Subscribe

Previous articleले सकते है सशर्त उद्योग खोलने की इजाजत
Next articleआठ दिवसीय जनगणना व डोर टू डोर स्क्रीनिंग कार्य हुआ शुभारंभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here