मदरलैंड अनूप चौधरी
फरीदाबाद पुलिस ने सोमवार को लॉक डाउन आदेशों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 217 चालान कर 2 लाख 70 हजार 800 रुपए जुर्माना।इस दौरान पुलिस ने 15 वाहनों को भी किया जब्त।लाक डाउन नियमों का पालन ना करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 19 मुकदमे दर्ज कर 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस आयुक्त के मुताबिक अभी तक लॉक डाउन के दौरान पुलिस ने 430 मुकदमे दर्ज कर 583 लोगों को गिरफ्तार किया है।
3408 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 721 वाहनों को इंपाउंड कर उनसे 25 लाख 03 हजार 400 रुपये जुर्माना वसूला गया है।
पुलिस आयुक्त केके राव ने सभी पुलिसकर्मियों को लाक डाउन के आदेशों की पालना सख्ती से कराने के निर्देश दिए हुए हैं।फरीदाबाद पुलिस अनावश्यक रूप से घरों से बाहर घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।