मदरलैंड संवाददाता मधेपुरा

मदरलैंड वॉइस की खबर का हुआ असर, पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र नारायण सिंह का निलंबन हुआ रद्द पटना आशीष कुमार पीएमसीएच माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एचओडी डा.सत्येंद्र नारायण सिंह का निलंबन राज्य सरकार ने रद्द कर दिया। गौरतलब है कि 13 अप्रैल के अंक में मदरलैंड वॉइस ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था। निलंबन के बाद उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा मधेपुरा के अस्पताल में रिपोर्टिंग करने का आदेश दिया था। डॉक्टर सत्येंद्र नारायण सिंह पर कोरोनावायरस के नमूने में जांच में सहयोग नहीं करने तथा कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया था। जबकि आम आदमी पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ पंकज गुप्ता ने कहा था कि डॉक्टर एसएन सिंह ने कुछ दिनों पूर्व बिहार सरकार से रैपीड किट की मांग की थी। वह रैपीड कीट काफी सस्ता था जबकि स्वास्थ्य विभाग आसानी से उपलब्ध करा सकता था। लेकिन सरकार ने इनके सलाह का माखौल उड़ाते हुए डॉक्टर सिंह को पद से निलंबित करते हुए मधेपुरा भेज दिया था। वहीं डॉ सिंह ने पूरी निष्ठा से काम करने का बात कही है।

Click & Subscribe

Previous articleऋतिक रोशन ने 70 वर्षीय पिता की कसरत वाला वीडियो साझा किया
Next articleहर क्वारंटाइन सेंटर पर रखी जा रही निगरानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here