सीआईएसफ (CISF) द्वारा तलाशी के दौरान बाराखंबा मैट्रो स्टेशन पर एक शख्स के पास से 50 लाख रुपए का कैश बरामद किया गया है। दरअसल 19 वर्ष का ठाकुर दिलीप एक बैग लेकर बाराखंबा मैट्रो स्टेशन के चैकिंग प्वाइंट पर पहुंचा, तो एक्सरे मशीन में बैग के भीतर कोई संदिग्ध वस्तु दिखी तो सीआईएसफ जवान ने बैग की तलाशी ली।

तलाशी के दौरान शख्स के बैग के भीतर से 50 लाख रुपए बरामद हुए। नोट 500,200,100 और 50 रुपए की शक्ल में थे। युवक से जब उन पैसों के समबन्ध में सवाल किया गया तो वो कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसी बीच युवक का मैनेजर जलपेश कुमार भी बाराखंबा मैट्रो स्टेशन आ पहुंचा। पूछताछ में युवक ने जानकारी देते हुए बताया है कि वो इस पैसों को लेकर चांदनी चौक जा रहा था।

उसने बताया कि ये पैसे गुजरात के रहने वाले ध्रुव भाई के है जिनका कारोबार ट्रांसपोर्ट कमीशन और कैश ट्रांसफर का है। युवक पैसों को लेकर कोई भी मान्य कागज़ात पेश नहीं कर पाया लिहाजा, वहीं CISF अधिकारीयों ने आगे की करवाई के लिए युवक और पैसों को इनकम टैक्स अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि फिलहाल टैक्स अधिकारी युवक से पूछताछ कर रहे हैं।

Previous articleLIVE: बुराड़ी की 33 कॉलोनियों में सीवर लाइन के काम के आरंभ पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का संबोधन
Next articleराष्ट्रीय सेविका समिति , दिल्ली प्रांत द्वारा मणि कर्णिका एक निरंतर दौर का किया गया आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here