फर्जी खबरें नए खतरे के रूप में सामने आई हैं। ऐसा बयान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिया है। पत्रकारिता को लेकर राष्ट्रपति ने​ कहा कि पत्रकारिता एक ‘मुश्किल दौर’ से गुजर रही है। जिनका प्रसार करने वाले खुद को पत्रकार के रूप में पेश करते हैं और इस महान पेशे को कलंकित करते हैं। सोमवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सामाजिक और आर्थिक असमानताओं को उजागर करने वाली खबरों की अनदेखी की जाती है और उनका स्थान सामान्य बातों ने ले लिया है। वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करने में मदद के बजाय कुछ पत्रकार रेटिंग पाने और ध्यान खींचने के लिए अतार्किक तरीके से काम करते हैं।

मूलभूत सिद्धांत की हो रही अनदेखी
इसके अलावा अपने बयान में उन्होंने कहा कि ‘ब्रेकिंग न्यूज सिंड्रोम’ के शोरशराबे में संयम और जिम्मेदारी के मूलभूत सिद्धांत की अनदेखी की जा रही है। कोविंद ने कहा कि पुराने पत्रकार ‘फाइव डब्ल्यू एंड एच’-व्हाट (क्या), व्हेन (कब), व्हाई (क्यों), व्हेयर (कहां), हू (कौन) और हाउ (कैसे) के मूलभूत सिद्धांतों को याद रखते थे, जिनका जवाब देना खबर के लिए अनिवार्य था।

पत्रकारों की बहुमुखी प्रतिभा प्रशंसनीय है..
राष्ट्रपति ने कहा कि पत्रकारों को अपने कर्तव्य के निर्वहन के दौरान कई तरह का काम करना पड़ता है। इन दिनों वे अक्सर एक साथ जांचकर्ता, अभियोजक और न्यायाधीश की भूमिका निभाने लगे हैं। कोविंद ने कहा कि सच्चाई तक पहुंचने के लिए एक समय में कई भूमिका निभाने की खातिर पत्रकारों को काफी आंतरिक शक्ति और अद्भुत जुनून की आवश्यकता होती है। वही उन्होंने आगे कहा कि, पत्रकारों की बहुमुखी प्रतिभा प्रशंसनीय है लेकिन, वह मुझे यह पूछने के लिए प्रेरित करता है कि क्या इस तरह की व्यापक शक्ति के इस्तेमाल से वास्तविक जवाबदेही होती है?’ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद पत्रकारों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि सत्य की खोज निश्चित रूप से कठिन है। यह कहना आसान है और करना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि हमारे जैसा लोकतंत्र तथ्यों के उजागर होने और उन पर बहस करने की इच्छा पर निर्भर करता है। लोकतंत्र तभी सार्थक है, जब नागरिक अच्छी तरह से जानकार हो।

Previous articleरॉयल रंबल 2020 : रोमन के इन तीन रिकॉर्ड्स को तोड़ना मुश्किल..
Next articleनागरिकता पर विभ्रम : राष्ट्रीय चिंतन पार्थसारथी थपलियाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here