मधुबनी बिस्फी संवाददाता।
विस्फी कोरोना वायरस को लेकर सम्पूर्ण देश में लॉक डाउन किया गया हैं। जिसको लेकर आम गरीब लोग परेशान हैं। इस महामारी संक्रमण के समय बिस्फी प्रमुख शीला देवी इस भय से भयभीत आम जनता इस विपरीत घड़ी में सहायता की उम्मीद लगाए अपने पंचायत प्रतिनिधियों की ओर टकटकी लगाए देख प्रखंड प्रमुख ने आवश्यक सहायता सामग्री वितरण का कार्य को प्रारंभ कर दी हैं और अब इस महामारी के समय प्रखण्ड के सकराढी, पतौना नाहस, तिसी बलहा सहित कई गांव में सैनिटाइजर से हाथ धुलवा कर साबुन एवं मास्क का वितरण की। वही बलहा गांव में लॉक डाउन के कारण पश्चिम बंगाल के वीरभूमि जिला के कई मजदूरों को प्रमुख ने एक सप्ताह के लिए भोजन सामग्री चावल दाल आटा आलू नमक साबुन मास्क सहीत कई समान प्रदान की। वहीं प्रमुख ने सभी आम लोगों को लॉक डाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील करते हुए कही कि आम जनता तक सरकारी योजनाओं को एक एक आम लोगों तक पहुंचाने का कार्य करने का हम प्रयास करेंगे।