मदरलैंड संवाददाता मधेपुरा

बता दे कि आलमनगर प्रखंड अंतर्गत नरथुआ में
कोरोना महामारी को रोकने के लिए हर स्तर पर लोग बचाव कि प्रयास कर रहे हैं | ग्रामीणों ने महामारी कोरोना वायरस से बचाव हेतु मार्क्स और सेनीटाइजर व्यवस्था की जनप्रतिनिधि से मांगा कर रहे हैं| वहीं उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के ग्राम पंचायत में कोरोना संकमण से बचाव के लिए कोई ऐतिहायाती कार्य नहीं होते दिख रही है | ग्रामीण में आक्रोश व्याप्त है इसके लेकर नरथुआ भागीपुर के वार्ड नंबर 3 के ग्रामीण में खास नाराजगी है। मुखिया पति ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह का कोई आदेश पत्र उन्हें नहीं मिला है जबकि डीएम ने जिले के सभी पंचायत के संबंधित पत्र 1 सप्ताह पूर्व ही जारी कर दिया है दूसरी ओर पंचायत समिति सदस्य सह पूर्व प्रमुख ने बताया कि सभी तरह हमारे वार्ड सहित पूरे पंचायत में कहीं भी कोरोना महामारी के बचाव को लेकर ब्लीचिंग पाउडर व सैनाटाईज तक छिड़काव नहीं किया गया है हाल की पूर्व मुखिया बंटी कुमार ने बताया हम लोगों को साबुन और मार्क्स क्वॉरेंटाइन सेंटर में भोजन की व्यवस्था अपने निजी करण से कर रहे हैं

Click & Subscribe

Previous articleजयनगर अनुमंडल पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारी राशन कीराशन बांटते दिखें दूसरी तरफ सभापति महोदय सेल्फी खिंचाते नजर आए
Next articleफरीदाबाद पुलिस ने सोमवार को लॉक डाउन आदेशों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here