मदरलैंड संवाददाता कहरा
कोरोना वायरस को लेकर प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लॉक डाउन का खासा असर देखा जा रहा है। अधिकांश लोग लॉक डाउन का पालन करते हुए एक दूसरे से दूरी बनाए हुए हैं । वहीं अपरिचित व्यक्ति पर भी ग्रामीण नजर बनाये हूए है। पिछले दिनो लॉकडाउन के दौरान प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर, दिवारी और सिरादेयपट्टी में अपरिचित लोगों को देखे जाने पर ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाकर पुलिस को सौंपा गया। वही रविवार देर शाम बनगांव चौक पर भी एक अपरिचित को देख स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई । तत्काल स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना बनगांव थाना को दिया । लेकिन बनगांव थाना पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही वह कहीं और चला गया। इस संबंध में बनगांव थानाध्यक्ष राम इकबाल पासवान ने बताया कि किसी अज्ञात बिक्षिप्त व्यक्ति की जानकारी मिली थी और पुलिस के पहुंचने से पूर्व वह कहीं भटक कर चला गया।